भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में दिव्यांगजन सुनेंगे प्रधानमंत्री जी के ''मन की बात"

भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में दिव्यांगजन सुनेंगे प्रधानमंत्री जी के ''मन की बात

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम “मन की बात“ का 107 वां संस्करण 26 नवम्बर रविवार को प्रसारित होगा। प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम को प्रदेश भर में पार्टी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन सुनेंगे। बंसल वन स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया सेंटर में दिव्यांगजन भी पार्टी नेताओं के साथ “मन की बात“ कार्यक्रम सुनेंगे। 26 नवम्बर को प्रसारित होने वाले “मन की बात“ कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में विशेष तैयारियां की गयी हैं। प्रदेश मीडिया सेंटर में पार्टी के नेता दिव्यांग जनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम के 107 वें संस्करण को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सुनेंगे। रविवार को प्रातः 10 बजे से मीडिया सेंटर में इस कार्यक्रम की शुरुआत वेद पाठ के साथ होगी। वैदिक बटुक वेद पाठ करेंगे। जिसके पश्चात पार्टी नेता दिव्यांग जनों के साथ 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। कार्यक्रम में दिव्यांग जनों के लिए इंटर प्रिटेटर उपस्थित रहेंगे, जो साइन लेंग्वेज के माध्यम से दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से अवगत कराएंगे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां