सूने घर से नकदी व गहने चोरी, जांच शुरु
By Mahi Khan
On
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोधीपुरा स्थित सूने घर से अज्ञात बदमाश अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने बुधवार को मौका -मुआयना कर पड़ताल शुरु की। जानकारी के अनुसार ग्राम लोधीपुरा निवासी हीरालाल लोधा के सूने घर से अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर एक लाख 70 हजार रुपए नकद, छह तौला वजनी सोने के गहने और ढ़ाई किलो चांदी चोरी कर ले गए। बताया गया है कि घटना के दौरान परिवार के लोग नजदीकी रिश्तेदार के यहां ग्राम गांगाहोनी में तेहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहीं प्लाॅट खरीदने के लिए अलमारी में नकद एक लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे, बदमाश अलमारी से नकदी सहित सोना-चांदी के गहने भी गहने चोरी कर ले गए।पुलिस ने मौका -मुआयना कर पड़ताल शुरु की।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां