शासकीय अस्पतालों में बनाए जाएंगे बाटनिकल गार्डन

शासकीय अस्पतालों में बनाए जाएंगे बाटनिकल गार्डन

भोपाल। प्रदेश में पर्यावरण को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभिनव पहल की जा रही है। इस पहल के तहत प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में बाटनिकल गार्डन तैयार कराया जाएगा। प्रदेश में वर्तमान में 51 जिला अस्पताल हैं। सभी अस्पतालों को इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसी को लेकर भोपाल के जेपी अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अस्पताल प्रबंधन ने उनके यहां काम करने वाले सभी चिकित्सकों से अस्पताल को पौधा भेंट करने के लिए कहा है। जो चिकित्सक जिस पौधे को दान करेगा, वो उसका अस्पताल के गार्डन में रोपण भी करेगा।

कायाकल्प अभियान के तहत ऐसे गार्डन को अनिवार्य बनाया गया है और नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने सभी जिला अस्पतालों में बाटनिकल गार्डन तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पौधे लगाने के बाद हरएक पौधे पर क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इसे स्कैन करने पर पौधे के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी होगी। प्रदेश के 51 जिला अस्पताल में इस तरह के गार्डन को तैयार करने के निर्देश जारी किए गए है। कुछ जिला अस्पताल में गार्डन पहले से हैं। जिनको व्यवस्थित किया जाना है। इधर, जेपी में गार्डन को विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है।

जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि ताल को हरा-भरा बनाने का प्रयास है। यहां आने वाले मरीजों और उनके स्वजनों को इससे अच्छा लगेगा। जल्द ही बाटनिकल गार्डन आकार लेने लगेगा। चिकित्सकों के अलावा सामान्यजन से भी पौधे दान करने के लिए अपील की जा रही है। गार्डन के लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों को प्रयास करना है।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश