चोरी गए एक लाख से अधिक के साउंड सिस्टम के साथ आरोपी गिरफ्तार

चोरी गए एक लाख से अधिक के साउंड सिस्टम के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर। नारायणगढ़ पुलिस ने साउंड सिस्टम की चोरी के सिलसिले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। बिना नंबर की कार से आए चोर 15 मिनट में एक लाख से अधिक का साउंड सिस्टम चोरी कर फरार हो गए थे। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में 28 फरवरी को राज पाटीदार निवासी नारायणगढ ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया था कि गोपाल मंदिर के पीछे उसके मकान में बने एक कमरे में रखे साउंड सिस्टम एम्पलीफायर की यूनिट जिसकी कीमत 1 लाख 4 हजार 760 रुपए है, अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जांच में लगाई थी। घटना स्थल और इसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि 26 फरवरी की रात करीब 11 बजे आरोपी एक कार से आए थे और 15 मिनट में ही दरवाजे का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

करीब 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि कार गुड़भेली होते हुए पिपलियामंडी की तरफ गई है। इसके बाद पुलिस ने कार को बरामद करते हुए आरोपी घनश्याम पिता समरथ चौहान (22) निवासी पिपलिया पंथ थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि पहले वह डीजे साउंड का संचालन करता था, उसे पता था कि नारायणगढ़ के एक कमरे में साउंड यूनिट पड़ी है। उसने साथी शांतिलाल मेघवाल निवासी बरखेडा वीरपुरिया के साथ मिलकर चोरी की वारदात अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है, जबकि उसका साथी शांतिलाल फरार है।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रामायण की 'सीता' डिग्री से डॉक्टर और दिल से एक्टर रामायण की 'सीता' डिग्री से डॉक्टर और दिल से एक्टर
साई पल्लवी :साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में...
शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई 269 रन बनाए 
उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'ट्रंप की बड़ी जीत
 दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर हट सकता है बैन
 घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत की ऐसी घातक मिसाइल जो दुश्मन जमीन के अंदर ही खत्म