10 आईएएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के कलेक्टर बदले

10 आईएएस अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के कलेक्टर बदले

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें चार जिलों उज्जैन, बैतूल, नर्मदापुरम और गुना के कलेक्टरों को बदला गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार देर शाम आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन कलेक्टर का दायित्व सौंपा गया है, जबकि उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भोपाल मंत्रालय में ट्रांसफर करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है, जबकि बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस को गुना कलेक्टर का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं विभाग की संचालक सोनिया मीना को नर्मदापुरम जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री के सचिव, विमानन एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव विवेक पोरवाल को राजस्व विभाग में प्रमुख राजस्व आयुक्त एवं पदेन सचिव का दायित्व सौंपा गया है, जबकि राजस्व विभाग के प्रमुख राजस्व आयुक्त संदीप यादव को विमानन एवं जनसम्पर्क विभाग में सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार, उज्जैन नगर निगम के आयुक्त रोशन कुमार सिंह को भोपाल स्मार्ट सिटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किया गया है, जबकि जबलपुर नगर निगम के आयुक्त स्वप्निल जी. वानखेड़े को भोपाल मंत्रालय में संस्थागत वित्त विभाग में आयुक्त- सह संचालक बनाया गया है और उज्जैन की अपर कलेक्टर प्रीति यादव को जबलपुर नगर निगम में आयुक्त नियुक्त किया गया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन50 हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट वितरित   सिद्धार्थ नगर आज के यांत्रिक युग में...
भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से की मुलाकात
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच किया मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक