प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एकजुट, कांग्रेस नेता बोल रहे पाकिस्तान की भाषा: जयराम ठाकुर

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एकजुट, कांग्रेस नेता बोल रहे पाकिस्तान की भाषा: जयराम ठाकुर

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई में पूरा देश और हिमाचल की देवभूमि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विश्व भर के देश भारत के साथ खड़े हैं तब कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं को अपनी ही सरकार की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है।

जयराम ठाकुर ने बुधवार काे पत्रकाराें से बातचीत मेंं कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकवादी घटना के तुरंत बाद विदेश दौरा रद्द कर भारत लौटकर उच्चस्तरीय बैठकें कीं। सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश देना और अन्य कड़े कदम इस बात का संकेत हैं कि भारत अब कठोर कार्रवाई करेगा। लेकिन कांग्रेस के नेता संवेदनशील समय में देश के खिलाफ बोल रहे हैं, जिससे सिर्फ पाकिस्तान को बल मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक चित्र साझा किए हैं, जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दलों को देश की नीति और सुरक्षा से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के मंत्री जिन्होंने देशविरोधी बयान दिए हैं, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी ऐसे नेताओं पर लगाम लगाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलवामा, उरी और 26/11 की घटनाओं से सबक न लेकर कांग्रेस आज भी वही रवैया अपना रही है, जबकि देश की सेना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी और कांग्रेस का असली चेहरा देश के सामने आ चुका है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
सीतापुर। जिले के रस्यौरा स्थित रीजेन्सी पब्लिक स्कूल एडोटोरियम में तीन दिवसीय वैश्विक शिक्षा शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का...
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
सूर्यकुमार यादव ने हासिल की आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप 
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भयानक आंधी-बारिश
नुकसानदायक साबित हो सकती है शरीर में हो गई है विटामिन बी12 की कमी