यमुनानगर: बिजली गिरने से पोल्ट्री फार्म में ढाई हजार मुर्गियां मरी
यमुनानगर। जिला यमुनानगर में अलग-अलग दो जगह स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के मामले सामने आए। खंड सढ़ौरा के गांव भोगपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पोल्ट्री फार्म की छत और दीवार गिर गई। जिसके नीचे करीब ढाई हजार मुर्गियां दबकर मर गई।
भोगपुर के पोल्ट्री फार्म संचालक नवाब अली ने रविवार को बताया कि बीती रात बारिश हो रही थी कि अचानक से बड़ी तेजी से आकाश से बिजली पोल्ट्री फार्म पर गिरी। जिसमें एक बड़े धमाके के साथ छत और लंबी दीवार गिर गई और दो से ढाई हजार मुर्गी दबकर मर गई। जिसमें उसका भारी नुकसान हो गया। इन मरी हुई मुर्गियों को जमीन में दबाया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई।
वहीं गांव नाहरपुर में भी रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से पोल्ट्री फॉर्म का शेड गिरने से साढ़े 12 हजार मुर्गी के चूज़े दबकर मर गए।राधे पोल्ट्री फार्म के संचालक राजपाल ने बताया कि आज सुबह बारिश के कारण अचानक से शेड पर बिजली गिरने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व पशु विभाग के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे। संचालक राजपाल ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई।
टिप्पणियां