पलवल:शिव मंदिर में मूर्तियां खंडित,ग्रामीणों में आक्रोश
पलवल। पलवल जिले के स्वामिका गांव में छांयसा रोड़ स्थित शिव मंदिर में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ की। मंदिर में स्थापित शिवलिंग सहित शिव परिवार की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया। हथीन थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच अधिकारी कुशल कुमार ने मौके का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मिली जानकारी को अनुसार रविवार सुबह जब भक्त मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त पाया। खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मंदिर पहुंच गए। गांव के पूर्व सरपंच परसराम ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। यहां चोरी की वारदात भी हो चुकी है। पूर्व सरपंच ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर सहित पुलिस को शिकायत सौंपी है।
मौके पर गांव के सरपंच नरेंद्र, पूर्व सरपंच परसराम, रणपाल, पूर्व पंच वीरेंद्र सिंह, रतन सिंह, राजेश कुमार, हंसराज और सतीश सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे। ग्रामीणों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों की जल्द पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। हथीन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हथीन थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस गांव में मंदिर के रास्तों में खोज करने में जुटी है कि कहीं कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हो तो आरोपियों की पहचान आसानी से हो सकती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियां