हिसार पल्मोनोलॉजिस्ट एसोसिएशन ने किया दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हिसार। हिसार पल्मोनोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय
शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पीजी छात्रों एवं
चिकित्सकों को फेफड़ों से संबंधित रोगों के नवीनतम निदान व उपचार तकनीकों की जानकारी
प्रदान करना है।
कार्यक्रम के पहले दिन देशभर से आए अनुभवी पल्मोनोलॉजिस्ट विशेषज्ञों द्वारा
प्रतिभागियों को एनआईवी गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन एवं यांत्रिक वेंटिलेशन से संबंधित विषयों
पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। व्याख्यान के साथ-साथ व्यावहारिक प्रदर्शन द्वारा छात्रों
को इन जीवन रक्षक तकनीकों की गहराई से समझ दी गई।
विशेषज्ञों ने इन विषयों की आवश्यकता,
कार्यप्रणाली, उपकरणों के सही उपयोग और रोगी की देखभाल में उनकी भूमिका पर भी प्रकाशडाला।
कार्यशाला में दूसरे दिन अस्थमा एवं
एलर्जी रोग प्रबंधन, टीबी,फेफड़े के कैंसर, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज,मोटापे
से जुड़ी हुई सांस सम्बन्धी बीमारियां जैसे महत्वपूर्ण विषय चर्चा की गई।
इस सम्मेलन
के आयोजक हिसार के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. दीपक तायल, डॉ. सत्यपाल,डॉ. आजाद और डॉ. अश्विंदर चावड़ा ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण सत्र न केवल ज्ञानवर्धक
होते हैं बल्कि चिकित्सा विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक है। कार्यशाला का समापन
अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
टिप्पणियां