अंबाला-नारनौल हाईवे अनियंत्रित होकर पलटा कंटेनर चालक की मौत

अंबाला-नारनौल हाईवे अनियंत्रित होकर पलटा कंटेनर चालक की मौत

जींद । अंबाला-नारनौल हाईवे नंबर 152 डी पर गांव फतेहगढ़ के पास टायर फटने से कोयले के मिक्सचर से भरा एक कंटेनर हाइवे पर पलट गया। ट्राला पलटने से चालक और परिचालक कंटेनर के केबिन के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा मामले की सूचना जुलाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के बाद जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा को बुला कर नीचे दबे हुए चालक व परिचालक को बाहर निकाला। दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जींद के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। राजस्थान के कोटा निवासी 41 वर्षीय रामकिशन और एक परिचालक अंबाला से राजस्थान की ओर जा रहे थे।

जब वह 152डी पर फतेहगढ़ गांव के पास पहुंचे तो अचानक कंटेनर पलट गया और दोनों नीचे दब गए। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और दबे हुए चालक और परिचालक को बाहर निकाला और जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया। चिकित्सकों ने चालक राम किशन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां