केजरीवाल ने जांच एजेंसी को  लिखी चिट्ठी 

  केजरीवाल ने जांच एजेंसी को  लिखी चिट्ठी 

 नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखी है और उन्होंने नोटिस को अवैध बताया। उन्होंने लिखा-  ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं, लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।

 ईडी ने सीएम को तीसरी बार समन भेजा था। इससे पहले दो समन में वे जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। आखिरी बार 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया था, लेकिन तब वह विपश्यना के लिए निकल गए थे। वहीं, आज की पूछताछ को लेकर पार्टी ने कहा कि वह कानून के मुताबिक ही इस पर फैसला लेंगे।
आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समन पर 'आप' कानून के मुताबिक ही कार्रवाई करेगी। कक्कड़ से पूछा गया कि क्या केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि हमारी कानूनी टीम इस सवाल का जवाब देने के लिए बेहतर ढंग से काम कर रही है। हम कानून के अनुसार कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी के सामने इस बार भी पेश होंगे या नहीं, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं है। वैसे सूत्रों का कहना है कि ऐसी संभावना है कि केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे।

सीबीआई भी कर चुकी है पूछताछ
कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी पीछे पड़ी है। सीबीआई ने सबसे पहले अप्रैल महीने में केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। यहां पर उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। 16 अप्रैल के बाद ईडी ने उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं गए। इसके बाद 2 नवंबर को भी बुलाया गया, लेकिन वह नहीं गए। 21 दिसंबर को फिर ईडी ने उन्हें समन भेजा, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। अब ईडी ने 3 जनवरी को फिर से उन्हें पेश होने को कहा है।

Tags: dilli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश