चावल लेकर जा रही टैक्टर ट्राली पलटी, 4 की माैत, 12 घायल

चावल लेकर जा रही टैक्टर ट्राली पलटी, 4 की माैत, 12 घायल

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम ओरछा से पीडीएस का चावल लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली के पटल जाने से उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वहीं 05 महिला, 06 पुरुष एवं 01 बच्ची घायल हैं। गुरुवार सुबह एक व्यक्ति ने उपचार के दाैरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह से इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है। यह दुर्घटना बीती रात की है। जिले के ग्राम ओरक्षा से ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार गांव के लिए पीडीएस का चांवल लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली बीती रात लगभग साढ़े 10 बजे बजे ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास पलट गयी, जिससे इसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक ने उपचार के दाैरान आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।इस तरह से इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गयी है।छाेटे डाेंगर पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लायी। छाेटे डाेंगर पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली में सोलह महिला/पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे। इसमें से 5 महिला, 6 पुरुष और एक बच्ची घायल हो गई हैं। 12 घायलों को छोटे डोंगर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया।

उनका इलाज जारी है। इसमें से दो गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया है। बाकी सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। मृतकों में 40 वर्षीय घसिया , 35 वर्षीय फूलमती और लच्छनदई की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि घायल मंगरी ने अस्पताल में दम तोड़ा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब