जिले के नये कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने संभाला पदभार
बलौदाबाजार। जिले के नये कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने आज गुरुवार को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने दोपहर 1 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में अपना चार्ज लिया। वह जिले में 10 वें कलेक्टर के रूप में नियुक्त हुए। इसके पूर्व वह कांकेर एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्टर रह चुके है। इसके साथ ही जांजगीर चांपा एवं कबीरधाम जिला पंचायत सीईओ का कामकाज भी सभांल चुके है। इसके अतिरिक्त वह 2009 से 2011 के बीच बलौदाबाजार में अपर कलेक्टर के रूप में कामकाज संभाल चुके है। श्री चौहान 2009 बैच के आईएएस हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर बी सी एक्का,एसडीएम अमित गुप्ता,अंशुल वर्मा,नितिन तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, डिप्टी कलेक्टर आर आर दुबे,कोषालय अधिकारी गिदौडे, जनसम्पर्क अधिकारी डी एस सिदार,सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
टिप्पणियां