बाल मड़ई- मेला में बच्चों ने दिखाया उत्साह
धमतरी।शासकीय प्राथमिक शाला सोरिदभाट में 25 नवंबर को बाल मड़ई-मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बना। बाल- मड़ई में बच्चों ने घर से बनाकर लाए व्यंजनों का स्टाल लगाया। अन्य बच्चों ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कुर्सी दौड़, रस्साकशी सहित अन्य खेलकूद में बच्चों ने भाग लिया। सोरिद वार्ड के प्राथमिक शाला में आयोजित बाल-मड़ई में बच्चों के साथ पालक भी शामिल हुए। बाल मड़ई की शुरुआत सुबह आठ बजे खेल के साथ हुई। चाकलेट दौड़, आलू दौड़, रस्साकशी , कुर्सी दौड़ में बच्चों ने भाग लिया विजेताओं को शाला परिवार की ओर से पुरूस्कार बांटा गया। बच्चों के विभिन्न समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के खान पान के स्टॉल लगाया गया जिसमें अमरूद के दो स्टाल, भेल पूरी के दो स्टाल, पापकोर्न, नड्डा मुरकू, मैगी, गुपचुप पानीपुरी, समोसा, पोहा, पास्ता, चना पूड़ी, भजिया, खस्ता और ढोकला इस तरह से 15 स्टाल लगाए गए थे। इन स्टालों में से सबसे बेस्ट स्टाल को भी पुरूस्कार दिया गया।
मड़ई समापन पश्चात सभी शिक्षकों ने बच्चों के प्रत्येक स्टाल में जाकर लागत, आवश्यक कच्ची सामग्री, निर्माण विधि, अन्य सामग्री खर्च का ब्यौरा और लाभ या हानि के बारे में जानकारी ली। कुर्सी दौड़ में पालकों ने भी भाग लिया। संकुल समन्वयक यशवंत देवांगन ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की। शासकीय प्राथमिक शाला सोरिदभाट के प्रधान पाठक तोरण लाल साहू ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल पालक और बच्चों के साथ संबंध अच्छे बनते हैं, बल्कि हम सभी को बच्चों के अंदर के गुणों का पता करने का अवसर मिलता है। साथ ही विभिन्न कौशल का भी विकास होता है। खासकर गणितीय कौशल का। ऐसे आयोजनों से बच्चों को स्वतंत्र मंच मिलता है जिसमे वे अपने आपको साबित भी करते हैं। इस बाल मड़ई में स्कूल के और शिक्षक परमेश्वर साहू, ज्ञानेंद्र गुप्ता, अमिता यदु, वीना साहू, शारदा साहू, शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रेमीन साहू के साथ ही बड़ी संख्या में शाला प्रबंधन समिति सदस्य और पालक शामिल हुए।
टिप्पणियां