पटना के जिस सेंटर पर हुआ था हंगामा, वहां के केंद्राधीक्षक की हार्ट अटैक से मौत

पटना के जिस सेंटर पर हुआ था हंगामा, वहां के केंद्राधीक्षक की हार्ट अटैक से मौत

पटना: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 केंद्रों पर संपन्न हुई. 911 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर 12 हजार परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा था. वहां एक ब्लॉक के तीन परीक्षा हॉल के छात्रों ने खूब बवाल काटा था. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि समय पर परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं पहुंचा. हंगामे के दौरान एक केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह की हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गयी.
 
बेहोश हो गयी महिला अभ्यर्थी 
जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. जिला प्रशासन के अनुसार बापू परीक्षा केंद्र के पास अभ्यर्थियों के द्वारा हंगामा किया जा रहा था. इस बीच केंद्राधीक्षक राम इकबाल सिंह को हार्ट अटैक आया. अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, इस बीच उनकी मौत हो गई. जिला प्रशासन ने कहा कि एक और महिला अभ्यर्थी भीड़ में बेहोश हो गई थी. उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति में सुधार हुआ.
 
डीएम ने मारा था थप्पड़
बापू परीक्षा परिसर में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया गया. परीक्षा कक्ष से बाहर परिसर में आकर हल्ला हंगामा किया गया. सूचना प्राप्त होते ही ज़िलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना भी केंद्र पर पहुंचे. केंद्र के बाहर कुछ लोगों द्वारा ट्रॉली लगाकर सड़क जाम कर दिया था. इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते देखे गये. जिला प्रशासन ने इस पर सफाई दी.
 
"किसी परीक्षार्थी को थप्पड़ मारकर आहत करने की मंशा नहीं थी. एक अतिरिक्त केंद्राधीक्षक राम इक़बाल सिंह को हार्ट अटैक आया था. जिन्हें अविलंब अस्पताल भेजने का प्रयास किया जा रहा था. उस वक्त तनावपूर्ण परिस्थिति में हल्का बल प्रयोग कर जाम हटाया गया. यातायात बहाल किया गया. लेकिन, केंद्राधीक्षक की मौत हो गयी."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम
 
प्रश्न पत्र कम नहीं थे
बापू परीक्षा परिसर के प्रत्येक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा देने का प्रबंध था. एक बॉक्स में 192 प्रश्न पत्र थे. एक परीक्षा कक्ष में एक से अधिक बॉक्स सबकी उपस्थिति में खोलकर सील्ड पैकेट को विभिन्न परीक्षा कक्षों में भेजकर परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया. कुल प्रश्नपत्रों की संख्या कम नहीं थी. परंतु केंद्र अधीक्षक द्वारा स्थिति स्पष्ट करने के बावजूद कुछ परीक्षार्थियों ने कक्ष में बॉक्स नहीं लाकर शील्ड पैकेट लाने पर आपत्ति करते हुए बहिष्कार किया. न तो पेपर लीक हुआ और न ही प्रश्न पत्र कम थे.
 
Tags: Patna Bihar

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार