मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी के तीन ठिकानाें पर ईओयू का छापा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी के तीन ठिकानाें पर ईओयू का छापा

पटना।आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गुरुवार काे सुबह सुबह राजधानी पटना, सहरसा और सीतामढ़ी में छापेमारी की है। यह छापेमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी के आवास पर की गयी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी के तीन ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी जारी है। ईओयू की एक टीम सीतामढ़ी में, 3 टीमें सहरसा में और 2 टीमें पटना में छापेमारी कर रही है। टीम में आर्थिक अपराध इकाई के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और सुरक्षा बल मौजूद थे।

बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसइआईडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के आवास पर ईओयू की छापेमारी जारी है। उन पर आय से 309 प्रतिशत अधिक संपत्ति का मामला है, जिसे लेकर तीन जिलों में छापेमारी चल रही है।

ईओयू की प्रारंभिक जांच में पता चला अभियंता प्रमोद कुमार के पास उनकी ज्ञात आय से 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। इस आधार पर आर्थिक अपराध थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर 9 जुलाई को दर्ज की गई थी।

छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज़, ज़मीन-जायदाद के कागजात, बैंक खाते, निवेश से जुड़ी फाइलें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

ईओयू के अनुसार सभी जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तारी की संभावना हैं। अगर प्रमोद कुमार दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ संपत्ति जब्ती और सेवा से निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने बयान में कहा है कि यह छापेमारी राज्य सरकार की 'भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन' नीति के तहत की गई है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

#Hardoi-डी एम की सख्ती के बावजूद नही सुधर रहे आयुर्वेदिक अस्पतालों के हालात #Hardoi-डी एम की सख्ती के बावजूद नही सुधर रहे आयुर्वेदिक अस्पतालों के हालात
        विभागीय मिली भगत से घर बैठे ले रहे डॉक्टर तनख्वाह-सूत्र-   हरदोई।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को
गुरु पूर्णिमा पर भाजपा द्वारा “गुरु सम्मान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन
चिकित्सकों ने 28 किलोमीटर पैदल चलकर वृद्ध मरीज को दी जरूरी चिकित्सा सेवा
पौधरोपण कर भारत विकास परिषद ने मनाया स्थापना दिवस एवं गुरूपूर्णिमा पर्व
भगवान राम, कृष्ण व शंकर के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता :सीएम योगी
जीवन में सफलता के लिए गुरु का मार्गदर्शन आवश्यक - डॉ अर्चना दुबे