ट्रक चालक की लावारिस अवस्था में मिला शव

झारखंड के कोडरमा से पटना जिले के दनियांमा लेकर जा रहा था फाइल

ट्रक चालक की लावारिस अवस्था में मिला शव

नवादा। पटना-रांची रोड एनएच 20 पर नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी मोड़ से पहले पावर ग्रिड जाने वाले रास्ते में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव को देखा।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ गुलशन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और माैके से कई साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ जांच के लिए ले गई है। मृतक झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र पंडित है। पुलिस ने पूरी जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गयी है।

मृतक के पुत्र गोविंद पंडित ने बताया कि पिताजी ने रात 2 बजे फोन किया था और कहा था कि मुझे 5 हजार रुपया की जरूरत है। मैंने उनसे पूछा कि कितने रात में आपको पैसा की क्या जरूरत है। इसके बाद उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है,पैसा दो। उनकी आवाज सुनकर मैं घबरा गया था। फोन कुछ देर में कट गया था। जब मैं दोबारा संपर्क करने लगा तो मोबाइल उनका स्विच ऑफ बताने लगा।पुत्र ने बताया कि उनका अपना गाड़ी है और वह गुरुवार को कोडरमा के बांझेडीह प्लांट से फ्लाई ओभर डस्ट लोड करके पटना के दनियांमा अनलोडिंग करने के लिए जा रहे थे। घटनास्थल पर एसआई इंद्रदेव राम, एफएसएल टीम के जूनियर साइंटिस्ट रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजन के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
सरायकेला। पुलिस ने कांड्रा थाना क्षेत्र में कांड्रा मोड़ के पास स्थित मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर रंगदारी...
कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में मारे गए 20 नक्सलियों की शिनाख्त, 11 शव परिजनों को सौंपे गए
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम बालक की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
शादी के छठे दिन मायके से विवाहिता नकदी-जेवर लेकर प्रेमी संग भागी
युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, मुकदमा दर्ज
सांसद ने किया बस अड्डे का निरीक्षण, अस्थाई निर्माण का दिया आदेश