TRE-3 के 66800 सफल अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश
By Tarunmitra
On
पटना: बीपीएससी तीसरे चरण के सफल शिक्षक अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र देंगे. गांधी मैदान में 8 जिले पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल के सफल अभ्यर्थियों को सीएम नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. लगभग 10000 की संख्या में इन आठ जिलों के शिक्षक अभ्यर्थी होंगे, जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बिहार की 38 जिलों में शेष 30 जिलों के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को उनके जिले में जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री अपने हाथों देंगे नियुक्ति पत्र
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, के साथ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग के तमाम वरीय पदाधिकारी भी गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे. मंच पर मुख्यमंत्री सभी आठ जिलों के 5 से 10 अभ्यर्थियों को अपने हाथों नियुक्ति पत्र देंगे. गांधी मैदान में दिन की 11:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को सफल बनाने के लिए गांधी मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई है. रविवार को प्रदेश के तीसरे चरण के सफल 66800 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
अप्रैल तक होगा विद्यालय का आवंटन
गौरतलब है कि बीपीएससी से तीसरे चरण की बहाली में कक्षा 1 से 5वीं तक के 21911 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थी, कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15421 अभ्यर्थी और 11वीं-12वीं के लिए 12479 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद सभी नव नियुक्त शिक्षकों को अप्रैल तक विद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग की तैयारी है कि आगामी नए शैक्षणिक सत्र में सभी शिक्षकों को उनके विद्यालय में योगदान कर दिया जाए ताकि नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों का पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सके.
नियुक्ति पत्र वितरण के बाद चौथे चरण की बहाली
तीसरे चरण की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के बाद विभाग की ओर से मार्च महीने के अंत तक चौथे चरण की शिक्षक बहाली लाने की तैयारी है. तीसरे चरण के रिक्त सीटों और अन्य सीटों को मिलाकर विभाग के पास लगभग 80000 के करीब वैकेंसी है जिस पर चौथे चरण की बहाली आएगी. चौथे चरण की शिक्षक बहाली में 26000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की संख्या होने वाली है. विभाग की तैयारी है विद्यालय में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध हो और इसके लिए शिक्षकों की कमी चौथे चरण में पूरी कर ली जाएगी. इससे पहले शिक्षा विभाग में पहले चरण में कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी आई लेकिन दूसरे और तीसरे चरण की बहाली में कंप्यूटर शिक्षकों की वैकेंसी नहीं आई थी.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां