हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी BJP की सरकार: चिराग पासवान
पटना: आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में कांग्रेस और सहयोगी दलों की सरकार बन सकती है. हालांकि एलजेपीआर चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि नतीजे एनडीए के पक्ष में आएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनेगी.
दोनों राज्यों में बीजेपी की बनेगी सरकार
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 सालों से विकास कार्य हुए हैं और शांति स्थापित हुई है, उससे वहां के लोग काफी उत्साहित हैं. वहीं 10 सालों में हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने शानदार काम किए हैं, उससे दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है.
एग्जिट पोल के दावे को ठुकराया
एलजेपीआर चीफ ने एग्जिट पोल को ठुकराते हुए कहा कि भले ही एग्जिट पोल और सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जीतते हुए दिखा रही हो लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में हर चुनाव में सर्वे रिपोर्ट में हमलोगों को कम सीटें दिखाई जाती है लेकिन हर बार हमलोग चौंकाते हैं, शानदार जीत होती है. लिहाजा इस बार हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी एग्जिट पोल और सर्वे रिपोर्ट से उलट परिणाम आएंगे.
"जब परिणाम आएंगे तो हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों राज्यों में पुन: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, ऐसा मेरा विश्वास है. हां एग्जिट पोल और सर्वे रिपोर्ट्स जरूर कुछ और कह रहे हैं लेकिन मैंने हमेशा ये माना है कि एग्जिट पोल से हटकर हमेशा हमें अपनी मेहनत पर विश्वास होना जरूरी है. बिहार में जब भी मैंने चुनाव लड़ा है, हमेशा हमलोगों को कम कर के सीट दिखाया गया."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर चीफ
बिहार में एनडीए एकजुट
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है और बहुत जल्दी बिहार विधानसभा को लेकर सीट बंटवारे पर सहमति बन जाएगी. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को हम लोग पटना के गांधी मैदान में रैली कर रहे हैं और उससे पहले बिहार में सीट शेयरिंग का फार्मूला निकल जाएगा. हाल ही में उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई थी और इन सब बातों पर चर्चा भी हो गई है.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां