केकेआर ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया और 183 रनों के लक्ष्य को 16.5 ओवर में हासिल कर लिया. बेंगलुरु के खिलाफ केकेआर के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ सुनील नारायण और फिलिप साल्ट ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और पॉवरप्ले के दौरान 85 रन कूटे.
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे और बेंगलुरु के लिए विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. किंग कोहली ने 59 गेंदों में चार चौके और चार छक्के के दम पर 83 रन बनाए. उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 33, ग्लेन मैक्सवेल ने 28 और दिनेश कार्तिक ने 20 रनों का पारी खेली. कोलकाता के लिए हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किए.
टिप्पणियां