साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा

क्रिकेट। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से भारत को हरा दिया. 3 टी-20 मैचों की सीरीज में अब साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है. पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं, दूसरे टी-20 में भारतीय इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को शामिल नहीं किया गया था जिसे देखकर गौतम गंभीर और पीयूष चावला चौंक गए थे.

दूसरे टी-20 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गंभीर और चावना ने हैरानी जताई. पीयूष चावला ने कहा कि विश्व के नंबर वन गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में न देखना मुझे चौंका रहा है. पूर्व गेंदबाज ने कहा कि, रवि इस समय टी-20 इंटरनेशनल में नंबर वन गेंदबाज हैं और उन्हें इलेवन में मौका नहीं मिला है, यकीनन यह चौंकाने वाला फैसला है.

इस भारतीय इलेवन को लेकर गंभीर ने अपनी बात रखते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. आप देखिए उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन कारण क्या हो सकता है. मुझे लगता है कि वो प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाह रहे होंगे और अय्यर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. टीम मैनेजमेंट ही इसके बारे में बता सकता है. लेकिन जैसे कि पीयूष ने कहा कि टी-20 का नंबर वन गेंदबाज भी प्लेइंग इलेवन में नहीं खेल रहा है. मैं यकीन से कह रहा हूं कि यह मुख्य टीम नहीं है. आप यहां युवाओं को मौका दे रहे हैं.”

पूर्व स्पिनर ने भी अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, जिस तरह से रवि बिश्नोई ने पिछली सीरीज में परफॉर्मेंस किया था. उसे देखते हुए रवि को जरूर खेलना चाहिए थे. यकीनन दूसरे टी-20 में नहीं खेलने से उन्हें निराशा हुई होगी.” बता दें कि इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब उन्हीं खिलाड़ियों को टी-20 में मौका देना चाह रही है जो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकती हैं.

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नत टूल किट्स वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन50 हस्तशिल्पियों को उन्नत टूलकिट वितरित   सिद्धार्थ नगर आज के यांत्रिक युग में...
भाजपा अपने वादों पर नहीं उतर पाई: शिवपाल सिंह यादव
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक से की मुलाकात
अब भोपाल होगा भिक्षावृत्ति मुक्त, गठित आठ दल करेंगे शहर का भ्रमण
मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच किया मोटर युक्त बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण
पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हुई तैयारी बैठक