टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद अजीबोगरीब बहाने बना रहा इंग्लैंड!

टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद अजीबोगरीब बहाने बना रहा इंग्लैंड!

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था। यह मुकाबला कोलकाता में खेला गया। इस मैच में मिली हार के कारण इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने कहा कि पहले टी-20 मैच में भारत के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ उनकी टीम की उम्मीदों को कोलकाता में छाई धुंध ने मुश्किल में डाल दिया। ब्रूक ने 14 गेंदों में 17 रन बनाए, लेकिन फिर भारत के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड का स्कोर 65/2 से 109/8 तक गिर गया और वे अंततः 132 रन पर ऑल आउट हो गए, जबकि भारत के स्पिनरों ने कुल पांच विकेट लिए।
 
इंग्लैंड का अजीबोगरीब बहाना
चक्रवर्ती ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि उनके साथी रवि बिश्नोई को विकेट लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। ब्रूक ने चेन्नई में दूसरे टी-20 मैच से पहले बताया कि धुंध के कारण उन्हें चक्रवर्ती की गेंदों को पहचानने में कठिनाई हुई, लेकिन उम्मीद जताई कि साफ मौसम में गेंद को देखना आसान होगा। उन्होंने चक्रवर्ती की गेंदबाजी को उत्कृष्ट बताया और कहा कि इंग्लैंड की रणनीति उन्हें दबाव में लाकर उनके खिलाफ खेल जीतने की होगी।
 
पहले भी ऐसे बहाने बना चुका है इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए यह स्थिति नई नहीं है, क्योंकि इंग्लैंड के पूर्व चयनकर्ताओं के अध्यक्ष टेड डेक्सटर ने 1992-93 में भारत दौरे के दौरान भी धुंध को हार का कारण ठहराया था। पिछले कुछ सालों में यह मुद्दा गंभीर हुआ है, जैसा कि 2017 में प्रदूषण के कारण एक टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा था। दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड टीम में बदलाव किया गया है, जिसमें गस एटकिंसन की जगह ब्राइडन कार्स को तेज गेंदबाज के तौर पर लिया गया है, और जेमी स्मिथ को 12वें खिलाड़ी को रूप में शामिल किया गया है। ब्रूक ने कहा कि इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कुछ समय ऐसा आएगा जब टीम सही तरीके से नहीं खेलेगी। ब्रूक ने अपनी उप-कप्तान बनने की प्रक्रिया को भी सरल बताया और कहा कि जोस बटलर के साथ उनका सहयोग मुख्य रूप से सुझाव देने तक सीमित रहेगा, क्योंकि बटलर खुद बहुत अनुभवी हैं।
 
 
Tags: uk INDIA teem  

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब