अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से देवरानी जेठानी की मौत

अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से देवरानी जेठानी की मौत

मिल्कीपुर- अयोध्या।  इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गांव के मोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जानवरों को खिलाने हेतु घास ।लेकर जा रही दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके चलते रिश्ते में देवरानी जेठानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग निकला। उधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने दोनों महिलाओं का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिल्कीपुर के चांदपुर निवासी 55 वर्षीय किस्मता पत्नी राजकुमार चौहान एवं 38 वर्षीय मंतूरा पत्नी राजबली चौहान मंगलवार को अपने घर से जानवरों को खिलाने हेतु खेत में घास काटने गई थी। अपरान्ह करीब 2:30 बजे दोनों महिलाएं घास का गट्ठर लेकर अपने घर घर को वापस जा रही थी और वह डीली गिरधर मोड़ तिराहे से अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रही थी, तभी अचानक कुमारगंज की ओर से मिल्कीपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे बोलेरो चालक ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया और उन्हें रौंदता हुआ भाग निकला।
 
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर दोनों महिलाओं को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। मामले में मृतका के पति राजबली ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर जा रहे बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 42 एएन 7566 के चालक के विरुद्ध मुकदमा काम किए जाने है तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में बोलेरो उपरोक्त तथा चालक अज्ञात के विरुद्ध धारा 279, 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर दी गई है। 
Tags: Ayodhya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांवड़ मेला शुरू, डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजा कांवड़ मेला शुरू, डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजा
हरिद्वार। श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेला विधिवत शुरू हो गया। इस अवसर पर डीजीपी...
कॉलेज में मनबढ़ युवक मेनगेट का ताला तोड़ा, एफआईआर दर्ज
उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री याेगी
केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार