श्री राम भक्त हनुमान जैसा देव नहीं संसार में...
मुहल्ला झंडा में श्री बालाजी दरबार के वार्षिकोत्सव में हवन पूजन और भजन संध्या में उमड़ी भीड़।
On
रामपुर: श्री राम भक्त हनुमान जैसा देव नहीं संसार में...जो बाला जी से सच्ची लगन लगायेगा,उन भक्तों की नैया भंव से पार लगायेगा,ये भजन गाय गए मुहल्ला झंडा स्थित श्रीबाला जी के दरबार में,यहां मंगलवार को श्रीबाला जी दरबार सेवा सदन की ओर से वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।हवन पूजन और भजन संध्या हुई,जिसमें हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी।सुबह दरबार में बाबा का स्नान और पूजन का कार्यक्रम हुआ।पडित अंकुर शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके पूजन करवाया।सभी ने परमश्रद्धेय ब्रहमलीन महंत बुलाकी रामजी महाराज को नमन किया।फिर शाम को भजन संध्या हुई,जिसमें सुल्तानपुर से आए धमेन्द्र पांडेय,सोनीपत से आए सोनू सांवरिया और स्थानीय गायक शिवम पुष्पक ने बाला जी के भजनों से माहौल भक्तिपूर्ण बना दिया।
श्रीबालाजी म्यूजिकल ग्रुप की ओर से भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई।बालाजी का मनोहारी गुणगान सुन लोग भी खूब झूमे।वहीं बाला जी का आलौकिक श्रंगार और छप्पन भोग लगाया गया।इस अवसर पर महंत आनंद कुमार,उपमहंत कुंवर सेन और उप महंत जुगल किशोर ने बताया कि बाला जी को वीरता,शक्ति और विवेक का प्रतीक माना जाता है।बाला जी में साहस,निःस्वार्थ भक्ति और समर्पण की अद्वितीयता है।उनका नाम असत्य को सत्य और अन्धकार को प्रकाश में बदलने की शक्ति को संदर्भित करता है।
उनके चरित्र में अपने परम गुरु भगवान हनुमान के प्रति अटूट समर्पण की अद्भुतता है।उनकी भक्ति हमें सिखाती है कि विश्वास,समर्पण और ध्यान के माध्यम से हम सभी दुःखों और कठिनाइयों को पार कर सकते हैं और अंततः मुक्ति की प्राप्ति कर सकते हैं।अध्यक्ष सिपाही लाल राठौर ने बताया कि 29 मई को दोपहर 12 बजे से विशाल भण्डारा होगा।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर महेश अग्रवाल,अशोक विरमानी,सुशील कुमार सिंह,शोभित कपूर,अरूण कुमार डालमिया,मुन्ना सिंह,लालता प्रसाद,रंजीत सिंह,हिमांशु अग्रवाल,महेश सैनी,अशवनी सक्सेना,पवन गुप्ता आदि ने सहयोग किया।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
26 Jan 2025 00:00:05
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
टिप्पणियां