डीसीपी मध्य बनीं रवीना त्यागी

डीसीपी मध्य बनीं रवीना त्यागी

लखनऊ । अपर्णा रजत कौशिक के तबादले के बाद डीसीपी मध्य का पद खाली था। जिस पर गुरुवार को पुलिस आयुक्त ने नवागतुक पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी को पुलिस उपायुक्त मध्य  के पद पर तैनाती की है। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त यूपी 112 एवं महिला अपराध पिंक बूथ का भी कार्यभार आवंटित किया गया है। 
 
 
 
 
Tags: luclnow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां