पुलिस ने गांजा व्यवसायी के बड़े रैकेट का किया उद्भेदन,21 किलो गांजा के साथ एक महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार,दो मोबाइल भी किया जब्त
By Bihar
On
पूर्वी चम्पारण । सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के लड़ूई गांव में शनिवार को पुलिस ने छापेमारी कर 21 किलो गांजा के साथ दो तस्कारों को गिरफ्तार किया है ।इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि लड़ुई गांव में बड़े पैमाने पर गांजा बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना वरीय पदाधिकारी को प्राप्त हुई थी । जिसको लेकर आरओ सह दंडाधिकारी पल्लवी शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी शहनवाज अख्तर, इंस्पेक्टर देवराज राय,थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी,अपर थानाध्यक्ष बिजेंद्र राम, एसआई विमलेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लड़ुई गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी उर्फ रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान पुलिस ने राकेश के घर से 21 किलो 4 सौ उन्नीस ग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी से गहन पूछताछ किया । इस दौरान उसने गांजा व्यवसाय के मुख्य सरगना के संबध में पुलिस को बताया । पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी के निशानदेही पर नटवार थाना के नटवार में छापेमारी किया । डीएसपी ने बताया कि गांजा कारोबार के मुख्य सरगना नटवार निवासी कृष्ण कुमार प्रसाद बताया जा रहा है । जो बीते चार दिन पूर्व एक मारपीट मामले में न्यायिक अभिरक्षा में है । हालांकि उसके कारोबार को उसकी पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य संचालित करते है । लड़ुई से बरामद गांजा भी कृष्ण कुमार प्रसाद का ही बताया जा रहा है जिसे अन्य सहयोगियों के माध्यम से क्षेत्र में बिक्री किया जाता था । पुलिस ने इस मामले मे कृष्ण कुमार प्रसाद की पत्नी नीतू कुमारी 27 वर्ष को गिरफ्तार कर थाने लाई । इस दौरान गिरफ्तार दोनो लोगों के पास से एक-एक मोबाइल फोन जब्त किया है । डीएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस और भी कई स्थानों पर कड़ी नजर रख रही है ।निश्चित तौर पर पुलिस को और भी सफलता मिलेगी । फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजे जाने की बात बताई ।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 08:14:33
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
टिप्पणियां