नशा मुक्ति जन जागरण को लेकर जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग सहरसा द्वारा नशा मुक्ति जन जागरण हेतु 5 किलोमीटर का मैराथन दौड़ 23 नवंबर गुरुवार को आयोजित किया जाएगा।
जिला एथलेटिक संघ, जिला खेल कार्यालय एवं उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस मैराथन दौड़ में जिला के 16 वर्ष के ऊपर के कोई भी बालक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने आधार कार्ड की छाया प्रति बुधवार तक सहरसा स्टेडियम सहरसा में जमा कर सकते हैं।जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को आकर्षक इनाम दिया जायेगा।साथ ही 400 प्रतिभागियों तक, एक टी-शर्ट मुफ्त में दिया जाएगा जो कि मद्य एवं निषेध विभाग के द्वारा वितरित किया जाएगा ।
टी शर्ट पहले आओ पहले पाओ की नीति पर दिया जाएगा ।मात्र 500 खिलाड़ियों का निबंधन किया जाएगा। 22 नवंबर को शाम 5:00 बजे निबंधन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी ।इस कार्यक्रम हेतु नीतीश मिश्र को संयोजक बनाया गया है जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रमोद कुमार झा, मनोरंजन कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह ,मोहम्मद सैयद समी अहमद, जितेंद्र शाह, हरेंद्र शाह, शशि यादव,हरेंद्र नारायण सिंह,चंदन कुमार सिंह,त्रिदिव सिंह,दर्शन कुमार गुड्डू, दीपक कुमार आदि काम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
टिप्पणियां