वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर अफसर सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर अफसर सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वाराणसी । जिले में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। सुबह से ही मस्जिदों और इबादतगाहों और आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा - पाठ शुरू होने के बाद दूसरे जुमे की नमाज को देखते हुए खुफ़िया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ज्ञानवापी परिसर के आस-पास अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है। पिछले जुमे के दिन ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

जुमे के नमाज के पूर्व संध्या पर गुरूवार शाम एसीपी दशाश्वमेध, थाना चौक पुलिस के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों,संवेदनशील दालमंडी, हड़हा सराय, ठठेरी बाजार, सुड़िया, काशीपुरा, व बेनिया आदि इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की। एसीपी ने स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों से भी संवाद किया। उधर,रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में विराजमान विग्रहों के लिए शुक्रवार को ही सवा किलोग्राम चांदी का आसन अर्पित करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के अनुसार 30 वर्षों के बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में देवी देवताओं की पूजा शुरू हुई है। एसोसिएशन की ओर से इस अवसर पर भगवान के चरणों में आसन अर्पित किया जाएगा।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

‘ग्राम स्वराज-अंत्योदय’ की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव ‘ग्राम स्वराज-अंत्योदय’ की कल्पना से दूर मुख्यालय के नजदीकी गांव
नैनीताल। स्वतंत्रता के 78 वर्षों बाद भी विश्वविख्यात पर्यटनगरी, जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल से जुड़े गांवों की दुर्दशा प्रश्न...
युक्तियुक्तकरण नीति निरस्त करने सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपी चिट्ठी
केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में
कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की
अमेरिका में चमके सीआईएसएफ जवान शेखर की शानदार छलांग
सोनीपत: भारी बारिश से फसलों को खतरा, किसानों के लिए सलाह