कोई भी ताकत परास्त नहीं कर सकेगी भाजपा को : सीएम योगी

बोले- हर बूथ पर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संतृप्तिकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है*

कोई भी ताकत परास्त नहीं कर सकेगी भाजपा को : सीएम योगी

गांव चलो अभियान के तहत बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की बैठक में सीएम ने भरा जोश*

×गोरखपुर, । गांव चलो अभियान के अंतर्गत बुधवार को वनटांगिया गांव रजही में ग्रामीणों से संवाद करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के बूथ समिति के पदाधिकारी व पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की। उनसे उनके द्वारा किए जा रहे सांगठनिक कार्यों, मतदाता सूची की अधिकतम स्थिति और शासन की योजनाओं के बारे में बूथ स्तर पर जारी प्रयासों की जानकारी ली। मेरा बूथ, सबसे मजबूत के मंत्र को दोहराते हुए उनमें जोश का संचार किया। कहा कि हर पात्र को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराकर बूथ को इतना सशक्त बनाना है कि कोई भी ताकत भाजपा को परास्त न कर सके। 

रजही गांव में भ्रमण से पूर्व सीएम योगी ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इसमें बूथ समिति के पदाधिकारी व पन्ना प्रमुख प्रमुख रूप से शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने परिचय प्राप्त करने के बाद यह जानकारी ली कि मतदाता सूची, व्हाट्सएप समूह बनाने, नमो एप पर डाउनलोड करने के संबंध में मिले दायित्व कहां तक आगे बढ़े हैं। साथ ही यह पूछा कि किसके बूथ पर कितने लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है। कहा कि पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप हर बूथ पर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संतृप्तिकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने उत्साह को और बढ़ाते हुए कहा कि जो पार्टी जनता के बीच में रहकर जनता का कार्य करेगी, उसी पार्टी के लोग बार-बार जनप्रतिनिधि बनकर जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ, सबसे मजबूत के मंत्र को हमेशा ध्यान में रखना होगा। इस मंत्र के अनुसार काम करने से चुनाव आपके पक्ष में आएगा और भाजपा हर बूथ जीतेगी। कोई भी ताकत आपको हर नहीं पाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबका एक ही संकल्प है, प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप विकसित भारत के संकल्प से जुड़ना और इस संकल्प को पूर्ण करना। गांव चलो अभियान भी इसी संकल्प का हिस्सा है। इसमें शासन की योजना का लाभ प्राप्त कर चुके लोगों की सफल कहानी सुनी जाएगी। साथ ही उन लोगों को योजनाओं के लाभ से जोड़ने का काम आगे बढ़ाया जाएगा जो किन्हीं कारणों से अभी तक वंचित हैं। 
इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय आदि, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह, रणविजय सिंह आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश