विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, हैदराबाद रेफर

विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी, हैदराबाद रेफर

धनबाद। बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें धनबाद के निजी अशर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें हैदराबाद रेफर कर दिया। बताया जाता है कि विधायक ढुल्लू महतो को पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई। उनके समर्थक उन्हें आनन-फानन में लेकर अशर्फी अस्पताल पहुंचे। जानकारी मिलने पर उनके कई समर्थक और परिजन अस्पताल पहुंच गए। समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई। समर्थक और परिजन विधायक का हाल जानने के लिए आतुर थे।

अशर्फी अस्पताल के डॉक्टर ने विधायक ढुल्लू महतो की जांच की। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि विधायक ढुल्लू महतो को लेकर समर्थक और परिजन हैदराबाद के लिए निकल गए हैं। समर्थक ईश्वर से जल्द विधायक के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

आठ जनवरी को भी विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी थी। उस वक्त भी उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें निचीतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजनों ने उस वक्त बताया था कि विधायक कोलाटीस बीमारी से ग्रसित हैं और हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चलता है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, वृक्षारोपण स्थलों का किया निरीक्षण वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, वृक्षारोपण स्थलों का किया निरीक्षण
    बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 09 जुलाई को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल
गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर व सुपारी देनेवाला गिरफ्तार, जांच रहेगी जारी तह तक जायेगी पुलिस- डीजीपी
बिहार में खत्म हो गई है कानून व्यवस्था : खरगे
हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
वन महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वृहद् वृक्षारोपण अभियान- की सफलता हेतु बैठक हुई आयेाजित।