सीलमपुर में नाबालिग की चाकू घोपकर हत्या

सीलमपुर में नाबालिग की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली। राजधानी के उत्तर पूर्वी जिलान्तर्गत सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम 17 वर्षीय एक नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। नाबालिग पर हमला उस समय हुआ, जब वो घर से दूध लेने के लिए निकला था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से हमला कर दिया। पूरे मामले में एक लड़की के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है।

इस घटना के बाद इलाके से हिंदुओं के पलायन की बात सामने आ रही है। लोगों ने अपने घरों के बाहर "ये मकान बिकाऊ है" लिखकर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं, जिसमें उन्होंने उप्र के मुख्यमंत्री व दिल्ली की मुख्यमंत्री से मदद की बात लिखी है। इस हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

घटना में मारे गए नाबालिग की पहचान कुनाल के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार कुनाल परिवार के साथ सीलमपुर स्थित जे ब्लाक में रहता था। परिवार में पिता राजवीर, मां, तीन भाई व एक बहन है। पिता आॅटो चालक हैं जबकि कुनाल गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान में काम करता था। मृतक कुनाल की मां प्रवीन और बड़ी बहन वंदना ने बताया कि कुनाल वारदात से पहले अपनी दादी को लेकर अस्पताल गया था और फिर उन्हें घर पर छोड़ कर दूध लेने निकला था।

उसी समय कुनाल को एक विशेष समुदाय के लोगों ने घेरकर कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। कुनाल की मां का कहना है कि उनके बेटे से ना किसी की दुश्मनी थी ना किसी से कोई बातचीत थी। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपितों के लिए फांसी की सजा दिए जाने मांग की है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र भारत सरकार के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य को लेकर मिला प्रशस्ति पत्र
कटिहार । भारत सरकार के एग्रीस्टैक परियोजना अन्तर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य का राज्यस्तरीय समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।...
हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम का किया गया उद्घाटन
नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर  स्थितियां सामान्य 
जनपद के समस्त थानों को कार्य सरकार संपादित करने हेतु वितरित किया गया आवश्यक सामग्री
यमुनानगर को मिलकर बनाना होगा विकसित जिला: नवीन जिंदल