स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद बहाल कर दिया अपने विभाग का सचिव, लेटर पैड वायरल
रांची। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक लेटर पैड सोशल मीडिया पर वायरल है। इस लेटर पैड पर लिखा है कि आईएएस आलोक त्रिवेदी जो फिलहाल अभियान निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें अगले आदेश तक स्वास्थ्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार थे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए हैं। इसके बाद से ही यह पद खाली था। लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद ही आलोक त्रिवेदी को उस पद का प्रभार दे दिया है। बताया जाता है कि मंत्री बन्ना गुप्ता या कोई भी मंत्री किसी भी आईएएस अधिकारी का तबादला नहीं कर सकते हैं। मुख्य सचिव अगर चाहे तो 30 दिनों के लिए किसी भी आईएएस को किसी दूसरे विभाग का या पद का प्रभार दे सकते हैं। बाकी आईएएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ा कोई भी आदेश मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं। लेकिन बन्ना गुप्ता ने अपने लेटर पैड पर आदेश जारी करते हुए आलोक त्रिवेदी को अगले आदेश तक स्वास्थ्य सचिव का प्रभार सौंप दिया है। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री सरयू राय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने इस आदेश का विरोध किया है। विरोध करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपके स्वनामधन्य कांग्रेस मंत्री बन्ना गुप्ता ने निम्नांकित ज्ञापांक अधिसूचना जारी किया है जो गलत है। इसे तुरंत रद्द करिए। यह अधिकार केवल मुख्यमंत्री का है। कार्यपालिका नियमावली ने मात्र 30 दिन के लिए यह तदर्थ अधिकार मुख्य सचिव को दिया है।
टिप्पणियां