व्यवसायी अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में आरोप पत्र दायर

व्यवसायी अमित अग्रवाल और अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में आरोप पत्र दायर

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार कैश कांड मामले में सीबीआई की दिल्ली शाखा ने व्यवसायी अमित अग्रवाल के साथ राजीव कुमार के खिलाफ रांची की सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में बुधवार को आरोप पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा अमित अग्रवाल की एक कंपनी के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया है। अमित अग्रवाल अभी बिरसा मुंडा जेल में बंद है। जबकि राजीव कुमार जमानत पर हैं। राजीव कुमार को कोलकाता में 50 लाख रुपए नकद के साथ कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। बताया गया था कि साजिश के तहत अमित अग्रवाल ने राजीव कुमार को रांची से कोलकाता बुलाया और उन्हें गिरफ्तार करवा दिया था। सीबीआई की दिल्ली शाखा ने अमित अग्रवाल के खिलाफ 20 जनवरी 2023 को मामला दर्ज की थी। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने वर्ष 2022 में इस मामले की सीबीआई जांच करने का आदेश दिया था। सीबीआई ने अमित अग्रवाल को पिछले साल छह दिसंबर को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। उल्लेखनीय है कि अमित अग्रवाल ने राजीव कुमार पर पीआईएल मैनेज करने के लिए एक करोड़ रुपए में डील करने का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस से शिकायत की थी। इस शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई 2022 को राजीव कुमार को लगभग 50 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, वृक्षारोपण स्थलों का किया निरीक्षण वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न, वृक्षारोपण स्थलों का किया निरीक्षण
    बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 09 जुलाई को आयोजित होने वाले वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी की 9 जुलाई को हड़ताल
गोपाल खेमका मर्डर केस का शूटर व सुपारी देनेवाला गिरफ्तार, जांच रहेगी जारी तह तक जायेगी पुलिस- डीजीपी
बिहार में खत्म हो गई है कानून व्यवस्था : खरगे
हस्तशिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
वन महोत्सव सप्ताह के तहत किया गया पौधरोपण
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वृहद् वृक्षारोपण अभियान- की सफलता हेतु बैठक हुई आयेाजित।