शहीद पाण्डेय गणपत राय की जयंती समारोह 17 जनवरी को
By Mahi Khan
On
रांची। शहीद पाण्डेय गणपत राय स्मारक समिति की ओर से 1857 के क्रांतिवीर शहीद पांडेय गणपत राय की 215वीं जयंती समारोह 17 जनवरी को शहीद की जन्मस्थली लोहरदगा जिले के भौरो गांव में मनाया जायेगा। इसकी जानकारी समिति की अध्यक्ष डॉ वंदना राय ने रविवार को दी। शहीद पाण्डेय गणपत राय की प्रपौत्री डॉ वंदना राय ने बताया कि शहीद के परिवार की ओर से भूमि राज्यपाल के नाम दान दी गई। इसे वरिष्ठ आईएएस अराधना पटनायक के सहयोग से स्मारक का निर्माण कराके प्रतिमा स्थापित की गई। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया है। शहीद के गांव गौंरो गांव को आदर्श गांव घोषित किया है। समारोह में शहीद बिरसा मुंडा सहित अन्य शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:55:22
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
टिप्पणियां