खूंटी के रनिया में दंपत्ति की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

खूंटी के रनिया में दंपत्ति की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

खूंटी। जिले के रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झोरा टोली में दंपत्ति की हत्या कर दी गई। मृतकों में सुकरा मल्लाह (48) और उसकी पत्नी बिरसमनी देवी हैं। इनके अलावा हमले में मृतक सुकरा की मां मंगरी मल्लाह (70) और सुकरा का पुत्र राजो मल्लाह (25) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार देर रात की है। हत्या के आरोपित लूटो मल्लाह को पुलिस ने शनिवार को झोरा टोली से गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, रनिया के थाना थाना प्रभारी विकास जायसवाल घटनास्थल पहुंचे और घायल मंगरी और राजो को रेफरल अस्पताल तोरपा भेज दिया। साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात बिरसमनी, सुकरा, मंगरी, राजो और लूटो मल्लाह ने एक साथ मुर्गा-भात के साथ देसी शराब का सेवन किया। खाने-पीने के दौरान ही लूटो मल्लाह का सुकरा के साथ किसी बात को लेकर बकझक हो गई। इतने में लूटो मल्लाह ने वहां रखे बांस से सुकरा और उसकी पत्नी के साथ ही दो अन्य लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद घर जाकर टांगी ले आया और सुकरा के साथ बिरसमनी को काट डाला। रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि घर में खाने-पीने के पहले सुकरा और लूटो ने बाहर शराब पी ली थी। ग्रामीणों का कहना है कि लूटो और सुकरा के परिवार के बीच किसी जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश