अहमदनगर में कार-कंटेनर की टक्कर में 3 लोगों की मौत
मुंबई । अहमदनगर जिले के कोपरगांव स्थित ढोटर गांव के पास बीती रात कंटेनर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें कोपरगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोपरगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संदीप कोली के अनुसार जालना जिला निवासी राहुल राजभोज शुक्रवार रात अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी की ओर कार से जा रहे थे। अचानक कोपरगांव में ढोटर गांव के पास सड़क पर पार्क किए गए कंटेनर से उनकी कार टकरा गई। इस घटना में राहुल राजभोज, उमेश उगले, भाऊसाहेब पैथेन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां