दो फाड़ो में बटा नगर पंचायत स्थायी समिति, चारों वार्ड के योजनाओं को किया निरस्त

बिक्रमगंज(रोहतास)नि सं: नगर पंचायत काराकाट में स्थायी समिति की बैठक का आयोजन मुख्य पार्षद राधिका कुमारी के नेतृत्व में किया गया। स्थायी समिति के सदस्यों ने 4 दिसंबर के आयोजित साधारण बैठक में नगर विकास की योजना नगर के बारहों वार्डों से देना था लेकिन सिर्फ़ चार वार्डो से योजना चयनित के लिए दिया गया । चार वार्डों में वार्ड संख्या - 3, 8 ,10,12 के लिए योजना दिया । लेकिन 5 दिसंबर के स्थायी समिति की बैठक में साधरण बैठक में दी गयी चारों  वार्ड की योजना को निरस्त कर दिया गया । नगर पंचायत में बनी गुटबंदी नगर के लिए घातक सिद्ध होगी । मुख्य पार्षद राधिका कुमारी से निरस्त योजना के बारे में जानकारी ली गयी तो बताया गया कि मुख्य पार्षद का दायित्व है कि नगर में बारह वार्ड है लेकिन साधरण बैठक में सिर्फ चार वार्डों का योजना देना उचित नहीं है । मेरा स्थायी समिति के वार्ड पार्षदों लेकर अन्य आठ वार्ड पार्षदों से अनुरोध है सभी वार्डो से योजना दी जाये ।अगर सिर्फ चार वार्डों से योजना का चयन किया जाता है तो अन्य वार्डो के नगरवासी का कौन जबाब देगा । नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के साथ स्थायी समिति के तीन वार्ड पार्षद तथा उपमुख्य पार्षद के साथ नौ वार्ड पार्षद एक साथ है । दोनों खेमे में बटें गुटबंदी के कारण नगर का विकास होना नगरवासियों के लिए घातक होता जा रहा है । उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन से निरस्त योजना के बारे में जानकारी लेने पर बताया कि बोर्ड की बैठक में दी गयी चार वार्डो की योजना चयनित कर स्थाई समिति द्वारा निरस्त करने न्यायोचित नही है । उपलब्ध धनराशि के कारण ही चारों वार्ड के विकास के लिए योजना चयन कर दिया गया था लेकिन योजना निरस्त कर दिया गया जो नगर विकास के लिए ठीक नहीं है । मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती से उक्त विवादों पर जानकारी लेने पर बताया कि मुख्य पार्षद पूरे नगर के विकास के लिए चुना गया है आखिर आठ वार्डो को वंचित कर सिर्फ चार वार्डो को विकास के लिए योजना दिया गया । नगर के जनता की जबाब कौन देगा . कहा कि आपसी  समन्वय स्थपित कर नगर के विकास के लिए सभी को एक होना होगा वरना भविष्य में जनता के सामने जबाब देना सभी को मुश्किल होगा । नगर के ईओ आतिश रंजन ने कहा कि दोनों गुट अगर समन्वय बनाकर नगर के विकास में भागीदारी नहीं निभाएंगे तो नगर का विकास करना संभव नहीं होगा ।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश