डा0 मानवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

डा0 मानवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

अलीगढ़ । विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिला विज्ञान क्लब के अंतर्गत डी ए वी इंटर कालेज में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ सदस्य विधान सभा परिषद डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर एवं ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर  जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द,  नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र पाल सिंह तोमर क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश चंद शर्मा , बृजेश दीक्षित ,डॉ विपिन वार्ष्णेय ,जिला समन्वयक राजीव अग्रवाल एवं सभी सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहे।
   इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ विपिन वार्ष्णेय एवं राजीव कुमार अग्रवाल ने  विज्ञान प्रदर्शनी में आये अतिथियों को पुष्प भेंट एवं वेज लगाकर स्वागत किया।
    मुख्य अतिथि डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह ने  विज्ञान प्रदर्शनी में आए हुए मॉडलों के अवलोकन करने के पश्चात  विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की विज्ञान प्रतियोगिताओं प्रतिभाग करते रहना चाहिये, ताकि उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो सके।
विशिष्ट अतिथि इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा अपना लक्ष्य निर्धारित कर  विज्ञान पढ़े या कुछ और बल्कि उसमें वैज्ञानिक धारणा अवश्य होनी चाहिए। आज के दौर में पढ़ाई करने एवं कैरियर संवारने के व्यापक अवसर हैं। विद्यार्थी हर स्तर पर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों का आवाहन किया कि वह विद्यार्थियों की प्रत्येक जिज्ञासा को शांत करें।
   जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द ने कहा कि कब ,कहां , क्यों और कैसे से ही विज्ञान की उत्पत्ति हुई है।इसके माध्यम से ही विद्यार्थी अपनी  जिज्ञासाओं का निवारण करते हैं।
     क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा  ने कहा कि छात्रों को विज्ञान, गणित व प्रोद्योगिकी में जिज्ञासा, रचनात्मकता, खोज, प्रयोग, नवाचार के लिये इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बहुत ही आवश्यक हैं।
       प्रधानाचार्य नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज रवींद्र पाल सिंह तोमर ने विज्ञान शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षकों को छात्रों में विज्ञान विषय की रोचकता एवं जागरूकता लाने के लिये विशेष प्रयास करने चाहिये, जिससे छात्र विज्ञान को प्रभावी ढंग से समझ सकें।
      मंडलीय मूल्यांकन समिति के निर्णायक सदस्य प्रोफेसर दिलीप गुप्ता  , प्रोफेसर भानु प्रताप सिंह, डॉक्टर सैयद अली,डॉक्टर मोहम्मद शोएब, ब्रजेश दीक्षित द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शन के लिये आए सभी  मॉडलों का मूल्यांकन किया गया।
     जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला विज्ञान क्लब के अंर्तगत मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी  में अलीगढ़ मंडल के 23 विद्यालयों के  51 विद्यार्थियों ने 35 मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया।  मंडलीय विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर 45 मॉडल प्रस्तुत किये गये। प्रदर्शनी में बायो एनर्जी, सौर ऊर्जा, स्मार्ट डस्टबिन, सेनेटरी पैड, बेंडिंग नैनोटेक्नोलॉजी, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर, माइक्रो प्लास्टिक ,सेंसर टेक्नोलॉजी, स्मार्ट इन्वर्टर, ऑर्गेनिक फार्मिंग, चंद्रयान-3 दूरसंचार, हाइड्रोलिक ट्रैफिक सिस्टम इलेक्ट्रिसिटी संबधी मॉडलों ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया ।
  इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के डॉ अनूप शर्मा ,अंबुज जैन ,डॉक्टर कौशलेंद्र यादव , डॉक्टर अतर सिंह संजय सिंह कासगंज के जिला समन्वयक डॉक्टर जयंत कुमार गुप्ता,एटा के जिला समन्वयक देवेश कुमार यादव, राजीव पवार,मनीष कुमार शर्मा, हर्देश वार्ष्णेय भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समय लाल सिंह ,योगेश कुमार सिंह, रौदास कुमार ,राजकुमार सारस्वत, डॉ.जितेंद्र कुमार शर्मा, प्रेम कृष्ण भारद्वाज, अक्षिता वर्मा ,धर्मेंद्र कुमार, परविंदर सिंह ,डॉ.रामवीर सिंह, संतोष कुमार पाठक ,अमर सिंह दिग्विजय सिंह ,डॉक्टर संजीव, निर्मला प्रीति शर्मा, सुदीप यादव , राकेश कुमार  समस्त विधालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन डी ए वी इंटर कॉलेज के कैलाश रावत  ने किया।
  कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य डॉ. विपिन वार्ष्णेय  ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

16 (2)

जिला विज्ञान क्लब के अंतर्गत मंडल  विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है . .... 
,जेनव मुबाशिर कक्षा 9 द ब्लॉसम स्कूल अलीगढ़ प्रथम स्थान रु 10000 नगद धनराशि
प्रिया कुमारी कक्षा 12 महताब राय वी एम कासगंज द्वितीय स्थान ...7000 नगद धनराशि,
ऋषभ कुमार कक्षा 9 एसीसी कान्वेंट स्कूल एटा तृतीय स्थान रु 5000 नगद धनराशि
अभय सिंघल कक्षा 12 एस जे डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अलीगढ़ सांत्वना पुरस्कार  रू 2000 नगद धनराशि
कृष्ण नेगी कक्षा 9 सिमफोर्ड स्कूल कासगंज सांत्वना पुरस्कार  रू 2000 नगद धनराशि ,प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित करके सभी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रतीक्षा सूची में दीप गुप्ता नीहर मीरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ खुशी माहेश्वरी श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज दक्षिता एसीसी कान्वेंट स्कूल एटा को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

12 (1)


Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
जगदलपुर। केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर परिसर में आज शुक्रवार काे संकुलस्तरीय तीन दिवसीय चतुर्थ चरण-हीरक पंख शिविर-2025 का शुभारंभ ध्वजारोहण समारोह...
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में
कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की
अमेरिका में चमके सीआईएसएफ जवान शेखर की शानदार छलांग
सोनीपत: भारी बारिश से फसलों को खतरा, किसानों के लिए सलाह
सोनीपत: भाजपा मीडिया प्रमुख बने डॉ. राममेहर राठी ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया
पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव