सहस्त्रचंडी महायज्ञ के आयोजन के लिए बैठक
By Bihar
On
पंचदेवरी (गोपालगंज ): पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के गहनी चकिया में सहस्त्र चंडी महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए रविवार को बैठक आहूत की गई. यह नौ दिवसीय महायज्ञ श्री श्री 108 श्री विश्वंभर दास जी महाराज के सानिध्य में 30 जनवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगा . बैठक के दौरान स्थानीय सरपंच बृज किशोर दूबे ने बताया कि इस नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ 30 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा . जिसमें 2100 कुंवारी कन्याओं के द्वारा पवित्र झरही नदी से जल भरा जाएगा तथा इस महायज्ञ का समापन 7 फरवरी को होगा . इस नौ दिवसीय महायज्ञ में बनारस के प्रसिद्ध विद्वान पंडित पंकज शुक्ला के सानिध्य में 51 विद्वान पंडितों के द्वारा पूजा पाठ कराया जाएगा . इस नौ दिवसीय महायज्ञ में प्रवचन के रूप में बनारस के प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य पुंडरीक महाराज के द्वारा कथा का विमोचन प्रत्येक दिन किया जायेगा. इस महायज्ञ में रामलीला और रासलीला का मंचन प्रत्येक दिन तथा रात दोनों समय में होगा . मौके पर बैरिस्टर राय , अरविन्द द्विवेदी , परशुराम दुबे , सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर दुबे , कुंजन दुबे , दुर्गेश दुबे , मदन मोहन दुबे , नवर्देश्वर शुक्ला , नीतिश श्रीवास्तव बबलू श्रीवास्तव सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद थे .
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 07:55:15
बर्मिंघम। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले माना है...
टिप्पणियां