पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने बैठक आयोजित की
On
उतरौला(बलरामपुर) - पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के तत्वाधान में जनपदीय महामंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी द्वारा कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरौला ग्रामीण में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एनजेसीए की अगुवाई में चरणबद्ध आंदोलन के अंतिम चरण में देशभर के शिक्षक कर्मचारी हड़ताल एवं रेल का चक्का जाम करने को लेकर विकासखंड के शिक्षकों सहमति पत्र भरवारा गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद मोबीन खान ने किया।
जनपदीय महामंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौधरी ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आगामी हड़ताल एवं रेल चक्का जाम की रणनीति के तहत शिक्षकों से सहमति पत्र लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य एवं दिल्ली के रामलीला मैदान तक विभिन्न तिथियां में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल सरकार से वार्ता तो कर चुके हैं लेकिन पुरानी पेंशन बहाल करने में अभी भी केंद्रीय नेतृत्व हीला हवाली कर रहा है।
इसी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व आगामी दिनों में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है जिसके लिए देशभर के शिक्षकों एवं कर्मचारी से रेफरेडम के तहत सहमति पत्र भरवारा जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली की लोकसभा चुनाव के पहले घोषणा करती है तो शिक्षक कर्मचारी अधिकारी सभी मौजूदा सरकार के पक्ष में होंगे उन्होंने कहा की पुरानी पेंशन कोई भीख नहीं है
यह शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों के बुढ़ापे का सहारा है जिसे सरकार को देना ही पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के दिनेश गुप्ता, सतीश कुमार यादव, जियाउलहक, हरिशंकर, मोहम्मद अकबर, सुमन, तजम्मुल हसन, श्रद्धा सिंह, हरि प्रकाश यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, हसन इमाम, मोहम्मद फैजान, कृष्ण कुमार, मकसूद अहमद, राजेंद्र कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, रामराज, आनंद देव मिश्र आदि शिक्षकों ने उपस्थित रहकर सहमति पत्र भर हड़ताल पर जाने की सहमति देने की बात कही है।
Tags: Balrampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 11:39:20
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
टिप्पणियां