5 गर्लफ्रेंड को एक साथ कर दिया प्रेग्नेंट

 5 गर्लफ्रेंड को एक साथ कर दिया प्रेग्नेंट

 न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहरसे बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां रहने वाले एक 22 साल के संगीतकार ज़ेड्डी विल  ने एक साथ अपनी 5 गर्लफ्रेंड को गर्भवती  कर दिया. यही नहीं ज़ेड्डी विल ने इन पांचों महिलाओं की गोद भराई  भी एक साथ कराई. जेड्डी की एक पार्टनर लिजी एश्लीग  ने टिकटॉक पर यह दावा किया है.
बताया जा रहा है कि, पांचों महिलाओं में से एक ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो टिक-टॉक पर भी साझा किया है, जिसके बाद से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. 29 साल की एश्लीग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेबी शॉवर पार्टी का इन्विटेशन  भी शेयर किया, जिसमें कहा गया कि 14 जनवरी को क्वींस में शॉवर पार्टी का आयोजन किया जाएगा.

एश्लीग ने अमेरिकी टीवी चैनल टीएलसी (बहुविवाह वाले परिवार के जीवन पर आधारित) शो का जिक्र करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुझे लगता है कि अब हम सिस्टर वाइव्स हैं.' वीडियो में लिजी कैमरे को घूमाते हुए 5 अलग-अलग गर्भवती महिलाओं के बेबी बंप और फिर जेडी को दिखाती हैं

एश्लीग ने एक और वीडियो डालते हुए 5 महिलाओं का जिक्र करते हुए लिखा, एशले, बोनी बी, के मेरी, जाइलीन विया, और इयानला कलीफा गैलेटी- ने 'एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया है' क्योंकि यह 'छोटे बच्चों के लिए बेहतर' है कि वे एक 'बड़े परिवार' में पले-बढ़ें. उन्होंने आगे लिखा, 'हम अपने बेबी डैडी से प्यार करते हैं. हम अपने बच्चों का जीवन बर्बाद नहीं करेंगे. हमारे परिवारों ने इसे स्वीकार कर लिया है.' 

हालांकि, लिजी एश्लीग की पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. कुछ लोग इसका मजाक उठा रहे हैं, तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं. गोद भराई के वीडियो में 5 मांएं एक साथ नाचती, खाना खाती और एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेती नजर आ रही हैं. हालांकि, इन लोगों के इस अपरंपरागत जीवन को लेकर इंटरनेट पर कई लोग नाखुश दिखे. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं
एक टिकटॉक यूजर ने लिखा, 'मैं झूठ नहीं बोलूंगा, यह शर्मनाक है.' एक अन्य ने लिखा, 'प्लीज कोई मुझे बताओ कि यह सच नहीं है.' एक यूजर ने लिखा, 'इसमें शामिल भला कोई भी व्यक्ति शर्मिंदा कैसे नहीं है.' 

Tags: gaerbh

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश