पन्नू की हत्या की साजिश मामले में America बोला- भारतीय Test हमारे लिए महत्वपूर्ण

पन्नू की हत्या की साजिश मामले में America बोला- भारतीय Test हमारे लिए महत्वपूर्ण

वाशिंगटन। अमेरिका में खालिस्तानी आंतकी पन्नू की हत्या की साजिश रचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अमेरिका ने एक बार फिर भारत (India) को बताया कि मामले में भारत की जांच में जिम्मेदार पाया गया व्यक्ति हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए गंभीर मुद्दा है। अमेरिकी अधिकारी ने एक दिन पहले भी कहा था कि हम अंतरराष्ट्रीय उत्पीड़न सहन नहीं करते फिर चाहे वह कोई भी हो।

American अधिकारी- टिप्पणी करना अनुचित
अमेरिकी विदेश विभाग (State Department) के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मैं मामले में टिप्पणी नहीं करूंगा। कानून प्रवर्तन एजेंसी मामले की जांच कर रहा है। अमेरिकी न्याय विभाग अदालत में मामला पेश किया जा रहा है, ऐसे में कोई भी टिप्पणी करना मेरे लिए अनुचित होगा। हमने इसे भारतीय सरकार (Indian government) के सबसे वरिष्ठ स्तर पर उठाया है। उन्होंने हमें बताया कि वे जांच करेंगे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से जांच की घोषणा की है। हम जांच के परिणामों का इतंजार कर रहे हैं। वहीं, अमेरिकी डिप्टी एनएसए फाइनर ने भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान बताया कि भारतीय जांच में दोषी पाया गया व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए गंभीर मुद्दा है।

पहले भी अमेरिका (America) साफ कर चुका है मामला
एक दिन पहले, अमेरिकी विदेश विभाग (State Department) के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय उत्पीड़न को सहन नहीं करता, यह बात सिर्फ भारत के लिए नहीं है, बल्कि पूरे विश्व के लिए है। हम विरोध करते हैं फिर चाहे वह कोई भी देश हो। यह एक बड़ा मुद्दा है और हम मंचों से ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करते। हमें जैसे ही मामले की जानकारी मिली वैसे ही हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने भारतीय वरिष्ठों के साथ बैठक की। हमने स्पष्ट कर दिया कि हम ऐसे किसी मामले को बेहद गंभीरता से लेते हैं। भारत मामले की जांच कर रहा है। हम जांच के नतीजे देखने के लिए उत्सुक हैं।

अब जानिए, कौन है Nikhil Gupta और क्या लगे हैं आरोप
अमेरिका के न्याय विभाग के अनुसार, 52 वर्षीय निखिल गुप्ता एक भारतीय नागरिक हैं। 30 जून 2023 को चेक रिपब्लिक में गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब चेक रिपब्लिक से निखिल गुप्ता को अमेरिका प्रत्यर्पण (US extradition) PANNUकिया जाएगा। अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि भारत के एक सरकारी अधिकारी, जिसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है, वह निखिल गुप्ता और अन्य उस सरकारी अधिकारी के संपर्क में था। ये लोग अमेरिका में एक राजनीतिक कार्यकर्ता, जो भारतीय मूल का है और अमेरिकी नागरिक है, उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स काे दी शुभकामनाएं
भाेपाल। देश में आज 77वां चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) दिवस मनाया जा रहा है। देश के आर्थिक ढांचे को मजबूती देने...
लोक निर्माण विभाग का वृहद वृक्षारोपण अभियान आज, एक दिन में लगाए जाएंगे एक लाख पौधे
महाकुम्भ क्षेत्र में कचरा हटाने की जनहित याचिका निस्तारित
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : दस दिवसीय प्रशिक्षण कराने के इच्छुक अभ्यर्थियों से मांगा आवेदन
काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह