अतिक्रमित राम मंदिर का उद्धार कर 22 जनवरी को हो रही राम सीता की मूर्ति स्थापना
काठमांडू। भारत के अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को स्मरणीय बनाने के लिए सभी किसी ना किसी रूप से कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में नेपाल के बीरगंज में बहुत ही पुराने और अतिक्रमित भगवान राम के मंदिर का जीर्णोद्धार कर उसमें मूर्ति स्थापना की जा रही है।
बीरगंज शहर के बीचों बीच रहे श्रीराम मन्दिर पर पिछले कई दशकों से गैर कानूनी अतिक्रमण किया गया था। वहां के स्थानीय सांसद प्रदीप यादव के प्रयास से पहले तो इस पुराने मंदिर से गैर कानूनी कब्जा हटाया गया और अब मंदिर का जीर्णोद्धार कर वहां भगवान राम और माता सीता की मूर्ति स्थापित की जा रही है।
बीरगंज के युवा सांसद प्रदीप यादव ने बताया कि अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन (22 जनवरी) ही बीरगंज के इस राम मन्दिर में रामसीता की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर बीरगंज नगरवासी की तरफ से भगवान श्रीराम के प्रति यह एक छोटा सा भक्ति समर्पण होगा।
मंदिर का जीर्णोद्धार बीरगंज महानगरपालिका के तरफ से किया गया है। मेयर राजेशमान सिंह की रेखदेख में ही मंदिर की सजावट और मूर्ति स्थापना की तैयारी की जा रही है। मेयर सिंह ने बताया कि श्रीराम मंदिर में मूर्ति स्थापना स्थानीय सांसद प्रदीप यादव के हाथों की जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम को पूरे नगर में भव्य दीपावली मनाया जाएगी। सार्वजनिक स्थानों और सरकारी दफ्तरों में महानगरपालिका की तरफ से दीपावली मनाए जाने की जानकारी भी मेयर ने दी है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां