शिकागो में दो छात्रों की गोली मारकर हत्या
By Mahi Khan
On
शिकागो। शिकागो में शुक्रवार दोपहर दो छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात द लूप में नॉर्थ वाबाश एवेन्यू के पहले ब्लॉक में इनोवेशन हाईस्कूल के बाहर हुई। शिकागो सन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नकाबपोश बंदूकधारियों ने शिकागो पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों रॉबर्ट बोस्टन (16) और मोंटेरियो विलियम्स (17) को दोपहर करीब 12:25 बजे गोलियों से भून दिया। नकाबपोश हमलावर गहरे रंग की सेडान और एक एसयूवी से पहुंचे और गोलीबारी कर भाग गए। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी पुष्टि पुलिस और कुक काउंटी मेडिकल परीक्षक के कार्यालय ने की है। उप पुलिस प्रमुख जॉन हेन ने कहा कि हमलावरों ने छह छात्रों को निशाना बनाया। इनमें से दो की मौत हो गई।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:58:44
भोपाल। प्रदेश में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आज (गुरुवार...
टिप्पणियां