17 दिसंबर को 27 केन्द्रों पर दो पालियों में होगी दारोगा की परीक्षा
By Bihar
On
समस्तीपुर: जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना द्वारा बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर रिक्तियों के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह परीक्षा जिला मुख्यालय अंतर्गत 27 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्यान 12:00 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से अपराह्न 4:30 तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम 8:30 पूर्वाह्न एवम द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों के लिए 1:00 बजे अपराह्न है। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रथम पाली के लिए 9:30 बजे पूर्वाह्न एवम द्वितीय पाली के लिए 2:00 बजे अपराह्न में परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 17:03:23
नैनीताल। स्वतंत्रता के 78 वर्षों बाद भी विश्वविख्यात पर्यटनगरी, जिला व मंडल मुख्यालय नैनीताल से जुड़े गांवों की दुर्दशा प्रश्न...
टिप्पणियां