हर नागरिक तक पहुंचाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी - उप मुख्यमंत्री 

रिठौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ

हर नागरिक तक पहुंचाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी - उप मुख्यमंत्री 

बरेली। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को नगर पंचायत रिठौरा प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया और विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई। उप मुख्यमंत्री ने प्रांगण में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, ग्राम विकास विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, उद्योग विभाग, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम कौशल सम्मान निधि योजना, मिशन शक्ति, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर गांव हर नागरिक तक केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है, जिससे कोई भी पात्र किसी भी योजना के लाभ से वंचित ना रहे।
 
उन्होंने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन स्टालों के माध्यम से यहां एकत्र किये है या पात्रता की सूची में उनका नाम है तो उस विभाग के अधिकारी उन्हें पात्रता के अनुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कृषकों से कहा कि पराली को खेत में ना जलाये और पराली को सम्बंधित कम्पनी को देकर उसका लाभ उठायें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि गायों का दूध निकालने के बाद उन्हें खुला ना छोड़े। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि निराश्रित गौवंश को पकड़कर गौआश्रय स्थल में रखा जाये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी गन्ना कृषकों को भुगतान अवशेष है उसे अति शीघ्र भुगतान कराया जाये।
 
इस अवसर पर सांसद संतोष कुमार गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, विधान परिषद सदस्य कुवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक नवाबगंज डॉ एमपी आर्या, विधायक मीरगंज डॉ डीसी वर्मा, पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार, पूर्व विधायक बहोरल लाल मौर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा पवन शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, सीडीओ जग प्रवेश, पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, डीआईओएस देवकी सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीके अरोड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित सम्बंधित अधिकारीगण व लाभार्थी उपस्थित रहे।
 
लाभार्थियों को सौंपी आवास की चाबी और गैस सिलिंडर 
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी व उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को चेक वितरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, राजस्व विभाग के अर्न्तगत घरौनी वितरण, श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह सहायता योजना/शिशु मातृत्व एवं बालिका योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वस्थ्य बालक योजना, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण बच्चों, माध्यमिक शिक्षा विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
 
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कांवड़ मेला शुरू, डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजा कांवड़ मेला शुरू, डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजा
हरिद्वार। श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही हरिद्वार में कांवड़ मेला विधिवत शुरू हो गया। इस अवसर पर डीजीपी...
कॉलेज में मनबढ़ युवक मेनगेट का ताला तोड़ा, एफआईआर दर्ज
उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री याेगी
केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार