जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये राजेन्द्र कुंमार जैन को समर्थन

10 मार्च होने है चुनाव

जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये राजेन्द्र कुंमार जैन को समर्थन

हाथरस।  अखिल भारत वर्षीय जैसवाल जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये अगले माह 10 मार्च को होने वाले चुनाव में प्रत्याशी आगरा के राजेन्द्र कुंमार जैन द्वारा समाज के लोगों के साथ बैठक कर जीत की रणनीति तय की गयी। नयागंज स्थित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी धरनैन्द्र कुमार जैन के आवास पर आयोजित बैठक मे आगरा,अलीगढ हाथरस जैन समाज के लोग बडी संख्या में शामिल हुये थे। सभी ने एक जुटता के साथ राजेन्द्र कुंमार जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित करने के लिये उनका दुपटटा व पगडी पहनाकर भव्य स्वागत किया था। बाद मे हलबाई खाना स्थित पार्श्वनाथ दिंगबर जैन मंदिर में भी उनका भव्य स्वागत हुआ था। इससे पूर्व हुयी बैठक में समाज के लोगों ने चर्चा करते हुये कहा कि राजेन्द्र कुंमार जैन के सामने दूसरे प्रत्याशी अलीगढ के अंबुज जैन है लेकिन वह राष्ट्रीय महांमंत्री रहे है और उन्होने इस पद पर रहते हुये समाज की उन्नति के लिये कभी कोई काम नही किया। बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुयी कि चुनाव से पहले सदस्यता अभियान नही चलाया गया। और चुनाव मत पत्र से भेजने का चुनाव अधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया है। इस पर सभी लोगों को निगरानी रखनी होगी और यह देखना होगा है कि सभी लोगों के पास मतपत्र पहुचे है या नही। बैठक मे कुछ लोगों ने चुनाव में धांधली होने की आशंका जताई है। और कहा कि मत पत्र स्पीड पोस्ट से चुनाव अधिकारी के पास भेजे जायें जिससे गडबडी की कोई संभावना न रहे। क्योकि पिछली बार डाकखाने से कुछ गडबडी होने की जानकारी सामने आयी थी। बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर से राजेन्द्र बाबू जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के लिये अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और बताया कि निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार व संभव जैन द्वारा मतपत्र डाक से 22 फरवरी तक भेजने की तिथि घोषित की है और समाज के सभी सदस्यों से 10 मार्च तक मत पत्र भरकर आवश्यक रूप से भेज दें। चुनाव की घोषणा 17 मार्च को की जायेगी।  बैठक मे प्रमुख रूप से नवयुवक सभा अध्यक्ष उमा शंकर जैन, भारतववर्षीय दिंगबर युवा प्रदेश अध्यक्ष संजीब जैन भूरा, मुकेश जैन, डा बीके जैन, पीके जैन इंजीनियर, महेन्द्र जैन, संजय जैन, रूपेश जैन, गगन जैन, मुकेश चन्द्र जैन, राजकुमार जैन, जेनेन्द्र जैन सिंपल, डिम्पल जैन, मोनू जैन, पंकज जैन, आगरा के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार जैन के अलावा पवन जैन, सुबोध जैन, मनोज जैन योगी, सुरेन्द्र कुमार जैन, अजय जैन, अशोक जैन, आंनद जैन, अनूप जैन, माघव जैन, हेमेन्द्र जैन,  गुडडू जैसवाल राजीव जैन बैजनाथ आदि मौजूद थे। 

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन केन्द्रीय विद्यालय में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयाेजन
जगदलपुर। केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर परिसर में आज शुक्रवार काे संकुलस्तरीय तीन दिवसीय चतुर्थ चरण-हीरक पंख शिविर-2025 का शुभारंभ ध्वजारोहण समारोह...
"एक थी अहिल्या" काव्य संग्रह का लोकार्पण शनिवार को भोपाल में
कुमारस्वामी ने पीएम ई-ड्राइव के तहत इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की
अमेरिका में चमके सीआईएसएफ जवान शेखर की शानदार छलांग
सोनीपत: भारी बारिश से फसलों को खतरा, किसानों के लिए सलाह
सोनीपत: भाजपा मीडिया प्रमुख बने डॉ. राममेहर राठी ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया
पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला युवक का शव