बाप ने किया रिश्तो को शर्मशार,करता रहा 2 वर्षो तक बेटी के साथ दुष्कर्म,हुआ गिरफ्तार
बस्ती - जनपद में एक पिता ने अपनी बेटी के साथ 2 साल से दुष्कर्म करता रहा लोक लाज के चलते बेटी ने जुबान नहीं खोली | लेकिन वह उसके साथ कई बार दरिंदगी की तो पीड़िता ने आप बीती मां को बताई | इसके बाद मां के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पिता की गिरफ्तारी की मांग की | पुलिस ने मु0अ0स0 263/23 धारा 376/506 IPC व 5/6 पास्को ACT दर्ज कर आरोपी शिवकुमार पुत्र शिकारू साकिन पवेरवा थाना छावनी जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | मामला छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है यहां की रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा पिता पिछले 2 साल से मेरे साथ दरिंदगी करता आ रहा है | उसने कई बार धमका कर मेरे साथ गंदी हरकत करता रहा, जब मैंने बोलना चाहा तो मारपीट कर चुप करा दिया | पुलिस के सामने वह हाथ जोड़कर अपने पिता के करतूत को बयां कर रही थी उसका कहना था कि चाहे कुछ भी हो जाए उस दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर मुझे न्याय दिलाए | पीड़िता का रो-रो कर बुरा हाल था उसके भाई ने बताया कि बाप की करतूत के चलते वह सदमे में है और ठीक से खा पी भी नहीं रही है |क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है | पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है |
टिप्पणियां