राजधानी में बरामद विस्फोटक राजनेता पत्रकार अधिकारी व्यवसायी किसकी जान लेता?

फ़रार मिथलेश महतो का संबंध किसी नक्सली संगठन से तो नहीं , कहां से लाया विस्फोटक

भारी मात्रा में ज़िंदा कारतूस तो बरामद, हथियार कहां छीपा कर रखा है पुलिस के लिए चुनौती

एफएसएल टीम कर रही जांच , एटीएस व  एनआइए को  गंभीरता से लेने की ज़रूरत 

 

IMG_1201

 
रवीश कुमार मणि 
 
पटना ( अ सं ) । राजधानी के पॉश इलाक़े में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों व ज़िंदा कारतूसों का बरामद होना विशेष सुरक्षा के साथ आम लोगों के लिए सुनियोजित ख़तरा टलने और पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी के साथ एक बड़ी चुनौती भी दे दिया है की आख़िर उक्त विस्फोटक और कारतूस किसकी जान लेता । कौन राजनेता पत्रकार अधिकारी व्यवसायी निशाने पर थे । बरामद विस्फोटक और कारतूस किसी नक्सली संगठन या बड़े संगठित अपराधियों के ही हो सकते हैं ऐसी सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता । कोतवाली विधि व्यवस्था के अपर पुलिस उपाधी़क्षक दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में मुख्य आरोपी मिथलेश महतो की तलाश कर रही है । गिरफ़्तार पवन महतो कुछ विशेष बताने को तैयार नहीं है । जबकि ऐसा नहीं की अपने भाई मिथलेश महतो के कारनामे को घर - परिवार वाले नहीं जानते है । चुकी दावे के साथ इसलिए कहां जा सकता है की मिथलेश महतो के घर से विस्फोटक और कारतूस बरामद हुए है । कारतूस की बात करें दो विभिन्न बोर के है एक रेगुलर व एक ऑटोमैटिक में इस्तेमाल होता है । इस प्रकार कई हथियार होना स्वभाविक है जिसे पुलिस तत्परता से बरामद करने में जुटी है । जिस मिथलेश महतो या गिरफ़्तार पवन महतो का नाम सामने आ रहा है वह छुपा हुआ नाम है , ऐसे और कौन - कौन है जो राजधानी को दहलाने के लिए विस्फोटक पदार्थों व हथियारों का ज़ख़ीरा, कारतूसों को छुपा कर रखा है , मंशा क्या है । पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है । बिहार पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है , ऐसे मामलों को एटीएस एवं एनआइए को भी गंभीरता से लेने की ज़रूरत है । कभी पटना में प्रधानमंत्री को भी निशाना बनाया गया है । 
 
विस्फोटक एवं ज़िंदा कारतूस बरामद 
 
चोरी की ई- रिक्शा बरामद करने गई पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई । पुलिस ने दीघा बालू पर गेट नंबर- 71 के पास रघुवीर महतो के घर छापेमारी किया तो राजधानी को दहलाने के लिए रखे विस्फोटक पदार्थों एवं कारतूसों को बरामद किया गया है । अपर पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार पांडे ने प्रेस ब्रिफिंग के दौरान बताया की बुधवार की सुबह पुलिस ने रघुवीर महतो के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों, पोटासम नाइट्रेट, चारकोल, सुत्री, एसियन पेंट का डब्बा, अन्य तरह का कपड़ा, पुलिस- सेना की जैकेट, अन्य ज्वलंत पदार्थों के साथ विभिन्न बोर के 35  ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है । पुलिस ने पवन महतो को गिरफ़्तार किया है । मुख्य आरोपी मिथलेश महतो है जो फ़रार है पुलिस उसे गिरफ़्तार करने में जुटी है । सभी बिन्दुओं पर गहनता और गंभीरता से जांच की जा रही है । एफएसएल की टीम मौक़े वारदात पर आयीं थीं और जांच कर रही है । 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश