भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, जोर शोर से हो रही फिल्म की शूटिंग

भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, जोर शोर से हो रही फिल्म की शूटिंग

भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत अपनी नई फिल्म “सईया जी की जय हो” के जरिये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. उनकी इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोर शोर से प्रयाग राज में चल रही है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विक्रांत सिंह राजपूत की भूमिका बेहद ख़ास होने वाली है. इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ चांदनी सिंह, जोया खान, प्रीति मौर्या भी नज़र आने वाली हैं, जिनके साथ फिल्म के सेट से उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें विक्रांत सिंह राजपूत इन अदाकाराओं के साथ इश्क लड़ते नज़र आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के फुल पैसा वसूल होने वाली फिल्म है. 

वहीँ, फिल्म “सईया जी की जय हो” को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत भी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी ने मुझे इस फिल्म को करने के लिए प्रेरित किया. फिल्म बेहद ख़ास है और इसकी मेकिंग भी बड़े लेवल पर गंगा यमुना सरस्वती के संगम तट प्रयाग राज में किया जा रहा है. फिल्म की पूरी टीम बेहद इंटरटेनिंग है. फिल्म का हर किरदार दर्शकों का मन मोह लेगा. उन सबके बीच मेरी भी भूमिका दर्शकों के मन मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ेगी. इसलिए मेरा आग्रह होगा कि हमारी फिल्म “सईया जी की जय हो” जब भी रिलीज हो, आप सभी इसे जरुर देखें. 
विक्रांत सिंह राजपूत के लिए बीता साल 2023 बेहद ख़ास रहा था, जब उनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आयीं थी. उसी सिलसिला को जारी रखते हुए वे नये साल का आगाज भी कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स के साथ कर रहे हैं. उनमें से एक यह भी है, जिसकी शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में जोर शोर से चल रहा है. सुनील मांझी निर्देशित फिल्म “सईया जी की जय हो” साल 2024 में विक्रांत सिंह राजपूत के लिए पहली फिल्म होगी, इसके बाद उनके पास कई फ़िल्में और हैं. जबकि पिछले साल बनी कुछ महत्वपर्ण फ़िल्में रिलीज को भी तैयार हैं.

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
बेंगलुरु । भारतीय भाला फेंक एथलीट किशोर जेना टखने की चोट के चलते नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर हो...
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश
23 नए शहरों में Vi 5G सेवा, इतने रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा